भाजपा के वरिष्ठ नेता तथागत राय ने किया ट्वीट कहा अभी के लिए बंगाल भाजपा को अलविदा
कोलकाता । “अभी के लिए अलविदा, पश्चिम बंगाल भाजपा।” भाजपा नेता तथागत के ट्वीट को लेकर राजनीति के गलियारों में अटकलें तेज हो गईं हैं। सभी इसी कशमकश में हैं कि भाजपा के इस दिग्गज नेता का अगला कदम क्या होगा ? इसको लेकर सियासी चर्चाओं का बाज़ार गर्म है। तथागत राय ने कहा, “मैं किसी से वाहवाही पाने के लिए ट्वीट नहीं कर रहा। मैंने पार्टी को इस बात से अवगत कराने के लिए ऐसा किया कि किस तरह से पार्टी के कुछ नेता पैसे और महिला के आदी हो गए थे। उन्होंने कहा कि वृक्ष की असली पहचान उसके फल से होती है। उन्होंने कहा कि अब उनको बंगाल निकाय के चुनावों के नतीजों का इंतजार है। फिलहाल के लिए विदाई, पश्चिम बंगाल भाजपा। ” तथागत रॉय ने ट्विटर पर लिखा।