आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव शंभूनाथ झा ने किया फुटपाथ का दौरा हाकरों को अतिक्रमण न करने की दी हिदायत
आसनसोल । लंबे समय से आरोप लगाया जा रहा है कि आसनसोल बाजार के फुटपाथों पर हॉकर धीरे-धीरे कब्जा कर रहे हैं। पहले भी वह व्यापार करते थे। लेकिन अब वे दुकान का इतना विस्तार कर रहे हैं कि अन्य स्थापित व्यापारियों के दुकान के प्रवेश द्वार का रास्ता रोक रहे हैं। इस तरह की शिकायतें मिलने के बाद आसनसोल चेम्बरऑफ कॉमर्स हरकत में आई। आसनसोल चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सचिव शंभूनाथ झा ने आसनसोल बाजार क्षेत्र के राहा लेन मोड़ पर जीटी रोड और हटन रोड के मोड़ से फुटपाथ पर हाकरों की दुकानों का दौरा किया। उन्होंने हाकरों से अपील की कि वे पूरे फुटपाथ पर स्टॉल न लगाएं। उन्होनें हाकरों से कहा कि वह लोगों के आने-जाने के लिए जगह बनाएं। अतिरिक्त जगह पर स्टॉल नहीं लगाए जा सकते। जिन लोगों ने अतिरिक्त जगहों स्टॉल बनाए हैं, उन्हें अपनी जगह छोड़नी होगी। शंभनाथ झा ने यह भी चेतावनी दी कि सड़क के लिए जगह नहीं छोड़ने पर संबंधित विभाग हाकरों के खिलाफ कार्रवाई कर सकता है। दरअसल पिछले कुछ महीनों से आसनसोल बाजार के स्थापित दुकानदारों की यह शिकायत थी कि फुटपाथ के हाकरों ने अपनी दुकानों को इतना बढ़ा लिया है कि उनके दुकानों तक आने का मार्ग बंद हो गया है। इसे लेकर कई बार स्थापित दुकानदारों और हाकरों के बीच कहासुनी तक हो चुकी है इस तरह की कई घटनाओं के प्रकाश में आने के बाद आसनसोल नगर निगम ने आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स को हाकरों के साथ बातचीत कर इसका एक हल निकालने का अनुरोध किया था। साथ ही निगम की तरफ से यह भी कहा गया था कि निगम किसी भी तरह के अवैध अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं करेगा। इसके बाद चेंबर के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल और सचिव शंभूनाथ झा ने चेंबर भवन में हाकरों के साथ एक बैठक की थी जिसमें हाकरों को समझाया गया था कि वह फुटपाथ पर बेशक अपना व्यापार करें लेकिन स्थापित दुकानदारों और राहगीरों के लिए असुविधा का कारण न बने। इसके बाद ही चेंबर के सचिव शंभूनाथ झा ने खुद आसनसोल बाजार क्षेत्र के हाकरों से वहां जाकर मुलाकात की और उनको रास्ते को छोड़कर अपना व्यवसाय करने की सलाह दी।