मानव सेवा की अनोखा पहल में आगे रहते है पाली सिंह
रानीगंज । लुधियाना होटल के मालिक समाजसेवी पाली सिंह ने 100 महिलाओं के बीच वस्त्र वितरण किया। समाज सेवा का अभूतपूर्व उदाहरण पाली सिंह का है जब लोगों को जिस चीज की जरूरत हो पाली सिंह उनकी मदद के लिए हमेशा तैयार रहते है। कुछ दिनों पहले रानीगंज शहर में 1 सप्ताह पानी की आपूर्ति बंद हो गई थी। उस वक्त भी पानी के टैंकर के द्वारा घर-घर प्रत्येक पाड़ा मोहल्ला में जाकर पाली सिंह एवं उनके परिवार के सदस्यों ने लोगों को पानी प्रदान किया। पाली सिंह ने कहा कि मानवता की सबसे बड़ी सेवा का कार्य है। लोगों की मदद करना गरीब असहाय लोगों की मदद करके हमें एवं हुए परिवार के सदस्यों को काफी खुशी मिलती है। उन्होंने कहा कि गुरु साहिबान के आशीर्वाद से ही हमें सेवा करने का अवसर मिल रहा है। इसलिए हम लोग हमेशा सेवा के काम में आगे रहते है। कभी भी किसी को चिकित्सा सेवा की जरूरत हो या स्कूल में स्कॉलरशिप की जरूरत हो पाली सिंह ने हमेशा हम लोगों की मदद में आगे रहते हैं।