आदिवासी सेंगेल समिति की तरफ से आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट को सौंपा गया ज्ञापन
आसनसोल । आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय को आदिवासी सेंगेल समिति की तरफ से एक ज्ञापन सौंपा गया जिसके जरिए इन्होने आदिवासी समाज में व्याप्त डायन प्रथा को समाप्त करने की अपील की। इस संदर्भ में आदिवासी समाज के एक प्रतिनिधि और आदिवासी सेंगेल समिति के जमुड़िया प्रभारी विजय कोड़ा ने कहा कि पुलिस कमिश्नर को आदिवासी समाज की तरफ से पांच सुत्री मांगों के समर्थन मे एक ज्ञापन सौंपा गया। इसमें सबसे मुख्य मांग थी आदिवासी समाज से डायन प्रथा को समाप्त करने की। इनकी मांग थी कि अगर कोई किसी पर डायन होने का लांछन लगाता है तो वह दंडनीय अपराध माना जाए। इसके साथ ही उन्होंने आदिवासी समाज के सर्वागीण विकास को लेकर भी ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर आदिवासी सेंगेल समिति के दर्जनों सदस्य मौजूद थे।