अंडाल में रेलवे ने रोका एक नवनिर्मित मंदिर के निर्माण कार्य को
अंडाल । अंडाल के 13 नंबर रेलवे कॉलोनी में स्थानीय लोगों ने चंदा संग्रह कर एक मंदिर का निर्माण कर रहे थे। गुरुवार को मंदिर निर्माण कार्य को रेलवे प्रशासन की ओर से रुकवा दिए जाने से इलाके के लोगों में असंतोष पसर गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अंडाल के 13 नंबर रेलवे कॉलोनी में पिछले काफी समय से इलाके के लोग जन्माष्टमी मनाते है। इतने सालों तक अस्थायी पंडाल बनाकर पूजा की जाती थी। इस साल इलाके के लोगों ने फैसला लिया कि एक मंदिर का निर्माण किया जाएगा। इसके तहत इलाके के लोगों ने चंदा इकठ्ठा करके मंदिर निर्माण का कार्य शुरु कर दिया। मंदिर भवन की ढलाई भी कर दी गई। इलाके के लोगों का कहना है कि अब रेलवे के अधिकारियों ने आकर मंदिर को सील कर दिया। इनका कहना है कि जब मंदिर निर्माण का कार्य शुरु हुआ था तब रेलवे के अधिकारियों ने रुकावट क्यों नहीं डाली? अब जबकि मंदिर बनकर तैयार हो गया है। तब मंदिर को सील करना अनुचित है। इनकी मांग है कि इनको मंदिर बनाने दिया जाए क्योंकि यह कोई व्यक्तिगत भवन नहीं बन रहा है एक सामाजिक कार्य किया जा रहा है। रेलवे की बहुत सी ऐसी जगह है जहां लोग रेलवे की जमीन अतिक्रमण कर घर बनाकर रहते है। मंदिर तो समाज के लोगों के लिए सार्वजनिक बनाया जा रहा है।