Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

रानीगंज के एक कारखाना में हुई दुर्घटना में तीन की मौत, एक घायल


रानीगंज । शुक्रवार की देर रात मंगलपुर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित श्याम सेल कारखाना में एक सेलो के पलट जाने से मौके पर काम कर रहे चार श्रमिक दब गए। राख में दबने से तन्मय घोष, दिलीप गोप और शंकर भट्टाचार्या की मौके पर ही मौत हो गयी। हालांकि शिवनाथ राम नामक एक व्यक्ति को बचा लिया गया। घटना की सूचना पाते ही पुलिस प्रशासन और दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। बचाव कार्य में जुट गए। कारखाना के श्रमिकों ने घटना के लिए प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया। पुलिस और दमकल के लोगों ने युद्ध स्तर पर बचाव कार्य में जुट गया। इस संबंध में श्रमिक नेता निर्मल पाल ने कहा कि इस घटना में मरने वालों के परिवारों को मुआवजा देने की मांग की। उन्होंने कहा कि चूकि बड़ी दुर्घटना है। इसलिए शवों को मलबे से निकालने में देर हो रही है। वहीं एक श्रमिक कैलासपति खां ने कहा कि इस घटना के लिए श्याम सेल कारखाना प्रबंधन जिम्मेदार है। इनका आरोप है कि श्याम सेल प्रबंधन ने सेलो टैंक के रखरखाव पर ध्यान नहीं दिया था। जिसके कारण इस प्रकार की हादसा हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *