गुरुनानक जयंती के अवसर पर भव्य सेवा शिविर का किया गया आयोजन
आसनसोल । आसनसोल जीटी रोड स्थित आसनसोल महावीर स्थान सार्वजनीन दुर्गापूजा महावीर अखाड़ा की ओर से प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी गुरुनानक जयंती के पावन अवसर पर भव्य सेवा शिविर का आयोजन किया गया। इस सेवा शिविर में संस्था के सदस्यों द्वारा पूरे सड़क को पानी से धोया गया तत्पश्चात सेवा का आयोजन किया गया । शिविर में पानी के बोतल, चाय, बिस्कुट, चॉकलेट इत्यादि सामान वितरण किया गया । मंदिर के सदस्यों द्वारा पंज प्यारे को फूल की वर्ष कर उनका स्वागत किया गया। ततपाश्चात फूल के माला और शॉल पहनाकर सम्मानित किया गया । उसके बाद उन्हें बादाम शर्बत पिलाया गया और उनका आर्शीवाद लिया गया। शुक्रवार कार्तिक पूर्णिमा एवं देवदीपावली भी मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना किया। पूरे मंदिर परिसर को फूल और दिया जलाकर सजाया गया। पुष्प की रंगौली सबसे आर्कषण का केन्द्र रहा है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे संस्था के मेम्बर्स, महिलाए और बच्चों ने अपना भरपूर सहयोग दिया।