मंगलपुर हादसे पर जितेन्द्र तिवारी का ट्वीट श्याम सेल कारखाना पर 304 के तहत मामला दर्ज करने की उठायी मांग
आसनसोल । रानीगंज के औद्योगिक क्षेत्र मंगलपुर में स्थित श्याम सेल कारखाने में हुए हादसे में तीन श्रमिकों की मौत के बाद आसनसोल के पूर्व मेयर और भाजपा नेता जितेन्द्र तिवारी ने पश्चिम बर्दवान जिला शासक एस अरुण प्रसाद को एक ई-मेल भेजा। इसके माध्यम से उन्होंने कहा कि श्याम सेल कारखाना के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए । उन्होंने कहा कि श्याम सेल कारखाना में जो हादसा हुआ वह सिर्फ और सिर्फ प्रबंधन की लापरवाही के कारण हुआ । जितेन्द्र तिवारी ने आरोप लगाया कि कारखाना प्रबंधन को सिर्फ अपने काम से मतलब है उसे श्रमिको की सुरक्षा की कोई चिंता नहीं है। इतना ही नहीं जितेन्द्र तिवारी ने श्याम सेल कारखाना पर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया। उन्होंने कि श्याम सेल कारखाना के खिलाफ सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के आरोप लगते रहे हैं लेकिन सत्ता पक्ष और प्रशासन के लोगों के साथ मिलीभगत के कारण इनके खिलाफ अबतक कोई कार्यवाई नहीं हुई। उन्होंने जिला शासक से श्याम सेल कारखाना के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 के तहत मामला दर्ज करने की अपील की।