जल्द खुलेगा बर्नपुर हवाई अड्डा, मलय घटक के नेतृत्व में हुई शीर्ष स्थानीय प्रशासनिक बैठक
आसनसोल । राज्य सरकार की ओर से आसनसोल को देश के दूसरी हिस्सों से हवाई मार्ग से जोड़ने के लिए कवायद की जा रही है। इसी क्रम में शनिवार को बर्नपुर, कलझारिया स्थित धेनुआ ग्राम में निर्माण होने वाले एयरपोर्ट को लेकर जिलाशासक के सभागार में राज्य के कानून, विधि व लोकनिर्माण मंत्री मलय घटक की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय प्रशासनिक बैठक हुई। बैठक में सेल आईएसपी के एक्जक्यूटिव डायरेक्टर अनूप कुमार, जिला शासक एस अरुण प्रसाद, पुलिस आयुक्त सुधीर कुमार नीलकांतम, डीसी मुख्यालय अंशुमन साहा, एडीडीए के सीईओ नितिन सिंघानिया, एडीएम (जी) अभिजीत शेवाले और एयरपोर्ट ऑथोरिटी के अधिकारीगण वीडीयो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित थे। बैठक को लेकर मंत्री मलय घटक ने कहा कि आसनसोल हवाई अड्डा शुरू करने को लेकर हुई बैठक में सेल आईएसपी, डीएम, डीसी हेडक्वाटर के साथ साथ वर्चुअल माध्यम से एयरपोर्ट विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे । इन सभी की मौजूदगी में हवाई अड्डा निर्माण को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। मंत्री ने बताया कि जहां हवाई अड्डा बनेगा उसके इर्द-गिर्द बड़ी संख्या में पेड़ है, जिसकी कटाई को लेकर चर्चा हुई। मंत्री ने कहा कि उम्मीद है कि दिसम्बर के अंत तक बर्नपुर में हवाई अड्डा खुल जाएगा। उन्होंने इसे शिल्पांचल के लोगों के लिए नए साल का उपहार बताया। विदित हो कि केन्द्र सरकार की उड़ान योजना के तहत बर्नपुर स्थित सेल आईएसपी के हवाई अड्डे को विकसित किया जा रहा है।