सामाजिक संगठन प्रत्यय की तरफ से हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन
आसनसोल । रक्तदान को महादान कहा जाता है। इसी सोच के मद्देनजर शनिवार आसनसोल के ट्रैफिक मोड़ पर स्थित नगर निगम द्वारा निर्मित रक्तदान के लिए बनाए गए भवन में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । सामाजिक संगठन प्रत्यय की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर आसनसोल जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ. निखिलचंद्र दास, तृणमूल यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव बबिता दास, तृणमूल नेता रबीउल इस्लाम, जीवन सुरक्षा के असीम सरकार, प्रत्यय की सचिव शर्मिला बैनर्जी ने इस शिविर का उद्घाटन किया और रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। शिविर से 18 युनिट रक्त संग्रह किया गया। इस मौके पर शर्मिला बैनर्जी ने कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं होता है। राज्य सरकार की पहल पर आसनसोल जिला अस्पताल में अत्याधुनिक मशीन लगा दी गई है जिससे एक युनिट रक्त से तीन जिंदगीयां बच सकती है। उन्होंने सभी से आगे आकर रक्तदान करने का आग्रह किया। इनका कहना था कि जैसे रक्तदान करने से रक्त पाने वाले का भला होता है ठिक वैसे ही रक्तदाता को भी शारीरीक रुप से फायदा मिलता है। इस मौके पर प्रत्यय सामाजिक संस्था के दर्जनों सदस्याएं मौजूद थी।