समाजसेवी नजिया इलाही खान ने अपने भाई के जन्म दिन पर बांटे जरुरतमंदों में कंबल
कुल्टी । समाजसेवी नजिया इलाही खान ने कुल्टी के रांची ग्राम स्थित रथ मेला मैदान में अपने भाई जिशान कुरैशी के जन्म दिन पर जरूरतमंदो के बीच कम्बल वितरण किया। बढ़ती सर्दी को देखते हुए नजिया इलाही खान कोलकाता से कुल्टी इलाके में पहुंची जहां जरूरतमंदों को कम्बल वितरण किया गया। नजिया इलाही खान ने कहा कि वह कुल्टी और कुल्टी वासियों को कभी भुला नहीं सकती। क्योंकि यहां के लोग सच्चे और समझदार है। कुल्टी पहुंचते ही नाजिया इलाही खान का गर्म जोशी से स्वागत किया गया। उन्हें गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। कम्बल वितरण के बाद जिशान कुरैशी के समर्थकों ने केक कटवाया। जिशान कुरैशी ने कहा कि वह और उनकी बहन हमेशा कुल्टी के लोगो के साथ है। समाज सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है। इसलिए उनको समाज सेवा करना पसंद है। उन्होंने नजिया इलाही खान को कोलकाता से कुल्टी आकर उनके जन्म दिन पर बधाई देने और जरूरतमंदों के बीच खुद से लाकर कंबल वितरण के लिए धन्यवाद दिया।