वसूली की मांग कर रहे युवक के तृणमूल होने का वादा
कुल्टी । बिगत दिन लच्छीपुर रेड लाइट एरिया से पकड़े गए युवकों को छुड़वाने को लेकर किसी पुलिस अधिकारी और पार्टी ऑफिस के लिए रुपयों की मांग से संबंधित ऑडियो के वायरल होने पर तृणमूल और विपक्ष के नेताओं की गतिविधियां तेज हो गई है। कुल्टी ब्लॉक तृणमूल युवा अध्यक्ष शुभाशीष मुखर्जी ने कहा कि वायरल वीडियो में दिशा जल कल्याण केंद्र का नाम नाम है। वह वार्ड संख्या 59 है। वहां पिंटू सिद्दीकी युवा तृणमूल का वार्ड अध्यक्ष है।यदि वीडियो में उसकी आवाज है तो उसने बिल्कुल गलत किया है। पुलिस को इस वायरल वीडियो को लेकर उचित कार्रवाई करनी चाहिए। क्योंकि पुलिस क्यों चुप है इसकी जांच जल्द से जल्द करें। उन्होंने कहा कि तृणमूल इस कृत्य को बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि बार-बार वार्ड 59 में अपराधिक घटनाएं सामने आ रही है। अवैध हथियार करखाना हो या रेड लाइट का मामला या फिर या जो यह वीडियो वायरल हो रहा है। यह भी उसी वार्ड से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने कहा कि कुल्टी यूथ तृणमूल के तरफ से कई बार पुलिस से शिकायत की गई है कि कुल्टी क्षेत्र में अपराधिक घटनाएं बढ़ बड़ी है। उस पर अंकुश लगाया जाए। यदि पुलिस प्रशासन चुप्पी साधे रहेगा तो इस तरह की घटनाओं को बढ़ावा मिलेगा। कांग्रेस माइनॉरिटी सेल के जिला चेयरमैन जाकिर हुसैन ने कहा कि यदि वार्ड 59 सर्वे हो तो पिंटू के गलत कार्यों की कोई भी पुष्टि कर देगा। अवैध धंधा के संचालकों से लेन देन है। इसके साथ ही कोई मकान बना रहा है तो पिंटू उससे पैसे मांग रहा है। कोई रेड लाइट एरिया में पकड़ा गया है तो पिंटू उस की दलाली करके छुड़वाने के लिए पैसे वसूली कर रहा है। तृणमूल के वरिष्ठ नेता बच्चों राय ने कहा कि पिंटू नियामतपुर मस्जिद मोहल्ला में रहता है और तृणमूल का कार्य करता है। तृणमूल ऐसे कार्यों का हमेशा बहिष्कार करती है। लेकिन कुछ लोग ऐसा करके ममता बनर्जी के आदर्श को धूमिल कर रहे हैं। पिंटू का अपना पार्टी ऑफिस है। उसी के लिए पैसा मांग रहा है। पुलिस को ऑडियो की जांच करनी चाहिए। पूर्व पार्षद सह आसनसोल नगर निगम प्रशासन बोर्ड के सदस्य मीर हासिम ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है जबकि नियामतपुर फाड़ी प्रभारी अमित हालदार ने कहा कि उक्त ऑडियो क्लिप उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है जांच उपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में पिंटू से संपर्क नहीं होने के कारण उनका व्यान नहीं मिल पाया है।