Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

बर्नपुर आईएसपी के टनल गेट के समक्ष सीटू ने किया प्रदर्शन


बर्नपुर । बीते 58 महीनों से सेल के 55 हजार कर्मियों के लंबित वेतन समझौता को लेकर तीन यूनियनों द्वारा एक एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया था। इसे रद्द करने के अलावा अन्य कई मांगों के समर्थन में सीटू से संबद्धित स्टील वर्कर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने सेल के सभी सयंत्र ओर खानों में आन्दोलन की घोषणा की है। इसी क्रम में सोमवार को बर्नपुर इस्को इस्पात संयंत्र के टनेल गेट के समीप वामपंथी श्रमिक संगठन सीटू से जुड़े एबीके मेटल एंड इंजीनियरिंग वर्कर्स यूनियन एवं ठेका श्रमिक संगठन यूसीडब्ल्यूयू द्वारा एक विरोध सभा आयोजित हुई। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सेल और आरआईएनएल में जिस तरह से सेल और आरआईएनएल प्रबंधन द्वारा वेतन समझौते के नाम पर स्थायी कर्मचारियों के अपमान धोखाधड़ी और अनुबंध में श्रमिकों की अनदेखी के खिलाफ 16 दिसंबर, 2021 को सीटू द्वारा सेल और आरआईएनएल के सभी संयंत्र और खानों में हड़ताल का आह्वान किया गया है। इनका कहना था कि सेल अधिकारियों ने खुद ही हड़ताल को अधिक प्रासंगिक साबित करते हुए 28 नवंबर 2021 को जारी किया गये अपने दो परिपत्रों में सेल अधिकारियों, ट्रेड यूनियनों और केंद्रीय श्रम आयुक्त के बीच हुए त्रिपक्षीय समझते को मान्यता न देते हुए अवैध रूप से 01-07-2014 से पहले कंपनी में नियुक्त श्रमिकों कि सीलिंग-लेस ग्रेच्युटी अधिकार छीनकर बदले में सबसे कम मुआवजे की भीख थमा दिया। इनका कहना था कि प्रबंधन के इस कदम से कई श्रमिक निराशा में डुब गए। सीटू की मांग है कि श्रमिक विरोधी वेतन समझौता एमओयू को रद्द किया जाये। इसमें वेतन, पर्क्स एवं एरियर को लेकर विसंगतियां हैं। इसिलए इन मुद्दों पर फिर फैसला हो। जिन कर्मचारियों को तबादला और निलंबन किया गया है, उनके खिलाफ निशर्त मामले वापस लिये जाए। ठेका श्रमिकों के वेतनमान पर भी फैसला हो। अगर इन मुद्दों पर सेल प्रबंधन ने उचित सिद्धांत नहीं लिया तो 16 दिसंबर आरआईएनएल ओर सेल कि सभी इकाई में हड़ताल किया जाएगा, जिसके लिए सभी सेल इकाई में स्थानीय प्रबंधन के माध्यम से सेल प्रबंधन को हड़ताल नोटिस दिया जा रहा हैं ओर कर्मियों के बीच प्रचार किया जा रहा है। सीटू नेताओं ने प्रबंधन के समक्ष कुछ मांगें रखी हैं इनमें श्रमिकों के हितों के खिलाफ काला एमओयू रद्द करने सेल की किसी भी इकाई का निजीकरण पर रोक लगाने ठेका कर्मियों का वेतन बढ़ाने के लिए तत्काल वार्ता शुरू करने स्थायी कर्मचारियों को 01.01.2017 से वेतन वृद्धि का बकाया भुगतान करने सभी कर्मचारियों का एनपीएस रद्द कर सेल पेंशन ट्रस्ट के माध्यम से पेंशन का भुगतान करने के साथ ही 15 फीसदी एमजीबी और 28 फीसदी अनुलाभों का भुगतान करने श्रमिकों के ग्रेच्युटी सीलिंग हटाने पेंशन क्षेत्र में 2012 साल से 9 फीसदी की दर से भुगतान करने, पिछले वेतन समझौते की मजदूर विरोधी शर्तों को वापस लेने की मांग की गयी। इन मांगों के अलावा हर पांच साल में वेतन समझौता करने की भी मांग रखी गई। इस विरोध प्रदर्शन में एबीके मेटल एंड इंजीनियरिंग वर्कर्स यूनियन के महासचिव शुभाशीष बसु, एसडब्ल्यूएफआई के सचिव सोरीन चटर्जी, प्रतीक गुप्ता, शुभंकर दासगुप्ता, सुदीप बनार्जी, जयराम चटर्जी, विभास मुखर्जी, शिव कुमार राम, पुलक चटर्जी, अशोक मंडल, प्रदीप सेनगुप्ता, निरंजन दास और यूसीडब्ल्यूयू के उपाध्यक्ष अमिताभ मिश्र, अशोक केओड़ा, सुरेंद्र शर्मा, नित्य गोपाल भट्टाचार्य आदि ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *