Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

प्रिपेड़ मीटर लगाने पर सहमति बनी, अब विद्युत ग्राहक महीने का बिल एवं प्रीपेड मीटर का लाभ उठा सकेंगे


आसनसोल । डब्लूबीएसइडीसीएल आसनसोल के रीजनल मैनेजर दयामय श्याम के कार्यालय में विभिन्न चेम्बर के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई। बैठक में आसनसोल चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सचिव शम्भूनाथ झा, जामुडिया चेम्बर के जेपी डोकानिया, रानीगंज के केजरीवाल एवं डब्लूबीएसइडीसीएल के डीई सुमन कुमार माझी, डीई कॉमर्स महेंद्र कुमार सिंह एवं एएम(एचआर एंड ए) मो. अर्शद आलम मौजूद थे। आसनसोल चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सचिव शम्भूनाथ झा ने बताया कि उनलोगों ने विद्युत मंत्रालय में लिखित मांग की थी कि या तो प्रत्येक महीने बिल दिया जाय या प्रिपेड़ मीटर लगाया जाय। बैठक में मांग पूरी हुई एवं मंगलवार से ही सभी के लिए प्रिपेड़ मीटर के लिए आवेदन कर सकते है। साथ ही साथ हमलोगों ने विद्युत विभाग को अपनी सेवा बढा़ने का अनुरोध किया। अब विद्युत विभाग हर तीसरे महीने विभिन्न चेम्बरों के साथ बैठक कर समस्याओं का हल किया करेगी।डब्लूबीएसइडीसीएल अधिकारियों ने चेम्बर प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि अगर आपलोगों को कोई समस्या होती है तो आकर हमलोगों को बताए और गुमराह होकर किसी और संस्था के विद्युत उपभोक्ता न बने। सरकारी संस्था सदैव आपके सेवा में तत्पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *