दामोदर नदी में डूबे युवक का शव बरामद
बर्नपुर । हीरापुर थाना अन्तर्गत दामोदर नदी में रविवार की शाम एक युवक डूब गया था। सोमवार की दोपहर उसका शव बरामद हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृत युवक की पहचान रेल कर्मी डुरंड कॉलोनी निवासी वकार जावेद के रूप में हुआ। वह अंडाल में काम करता था। घटना की जानकारी देते हुए मृतक के एक दोस्त ने कहा कि वह लोग कुछ दोस्त मिलकर लोको मैदान में क्रिकेट मैच देखने गए थे लेकिन पुरा मैच न देखकर वह नेहरू पार्क चले गए। वहां एक लकड़ी की पुल का निर्माण चल रहा है। वकार के दोस्त का कहना है कि वकार उस पुल को पार करना चाह रहा था। जब स्थानीय लोगों और उनके दोस्तों ने भी मना किया तो वह रुक गया। हालांकि इसके बाद वह पुल के नीचे उतरने गया और उसका पैर फिसल गया जिससे वह पानी में डूब गया। मृतक के एक और परिचित ने बताया कि तीन दोस्त प्रतियोगिता देखने गए थे। वहां से वह नेहरु पार्क चले गए जहां वह इस हादसे का शिकार हो गए। उसने बताया कि उसके पिता के देहांत होने के बाद उसे रेलवे में नौकरी मिली थी। वह अपने मां के साथ डुरंड कॉलोनी में रहता है। उसका पूरा परिवार भागलपुर में रहता है। पोस्टमार्टम के बाद शव को भागलपुर ले जाया जाएगा।