आसनसोल डीआरएम कार्यालय में सेवानिवृत्त कर्मियों को दिया ऑन डेट पेमेंट
आसनसोल । आसनसोल डीआरएम कार्यालय के नए सभाकक्ष में “ऑनडेट पेमेंट कार्यक्रम” का आयोजन हुआ। डीआरएम परमानंद शर्मा ने 46 सेवानिवृत्त कर्मचारियों, मृतक कर्मचारियों की विधवायों को, जिनमें से 33 सामान्य सेवानिवृत्ती वाले भी थे, को देय सेटलमेंट, पीपीओ, सेटलमेंट विवरण और सेवानिवृत्त कर्मचारी उदार स्वास्थ्य योजना (आरईएलएचएस) कार्ड सौंपा। इस कार्यक्रम में 2021 के नवंबर महीने में आसनसोल मंडल के सेवानिवृत्त कर्मचारियों जिन्होंने अधिवर्षिता प्राप्त कर ली है, के बीच कुल 22,06,94,892 रुपये की राशि सेवा के समापन हितलाभ के रूप में वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का समुचित रूप से पालन किया गया। अपर मंडल रेल प्रबंधक 1 एमके मीणा, अपर मंडल रेल प्रबंधक 2 वीके त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी ईएस सिमिक,, आसनसोल मंडल रेल अस्पताल के डॉ. दीपन दास तथा अन्य अधिकारीगण इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।