पुर्वस्थली के दो शिक्षक कोरोना के शिकार स्कूल में दहशत
बर्दवान । कोरोना के कारण लंबे समय तक बंद रहने के बाद स्कूल फिर से खोला गया और स्कूल खुलने के कुछ दिनों बाद दो शिक्षक कोरोना के शिकार हो गए। बाकी शिक्षकों को फिलहाल बुखार है। दो दिनों के लिए पुर्वस्थली के नीलमणी ब्रह्मचारी इनस्टिटुशन को बंद कर दिया गया है। मंगलवार सुबह से स्कूल परिसर में सेनेटाइजेशन का काम चल रहा है। स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों से लेकर स्कूल आने वाले छात्रों के माता-पिता आतंकित हैं। स्कूल के एक गैर-शिक्षण स्टाफ सदस्य ने कहा कि पूरे मामले की सूचना ब्लॉक प्रशासन से लेकर विभिन्न स्तरों पर दी गई है। दो दिन पहले स्कूल के एक शिक्षक ने स्कूल के व्हाट्सएप ग्रुप पर अपने कोरोना से पीड़ित होने की सूचना दी थी। वहीं, एक अन्य शिक्षक को बुखार था और जब उन्होंने कोरोना टेस्ट किया तो सोमवार को उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। इसके अलावा स्कूल के कई शिक्षक भी बुखार से पीड़ित हैं। मंगलवार को इन सभी की जांच की गई। साथ ही उस शिक्षक के संपर्क में आए सभी छात्र भी आज कोरोना टेस्ट पुर्वस्थली अस्पताल में करवाया। स्वाभाविक रूप से स्कूल आने वाले शिक्षकों और छात्रों में दहशत का माहौल है।