स्वामी विवेकानन्द की 163वीं जयंती के अवसर पर जिला अस्पताल के मरीजों में बांटे गए फल
आसनसोल । रविवार स्वामी विवेकानन्द की 163वीं जयंती के अवसर पर आसनसोल रामकृष्ण मिशन आश्रम के महाराज ने रामकृष्ण मिशन विद्यालय के पूर्व छात्रों के साथ आसनसोल जिला अस्पताल के मरीजों के बीच फल वितरित किये। आसनसोल जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. अमित मुखोपाध्याय ने बताया कि हर वर्ष स्वामी विवेकानन्द की जयंती के अवसर पर रामकृष्ण मिशन आश्रम के पूर्व छात्र रामकृष्ण मिशन आश्रम के महाराजों की उपस्थिति में अस्पताल के मरीजों को फल वितरित करते हैं। रामकृष्ण मिशन के महाराज ने कहा कि कल स्वामी विवेकानन्द की 163वीं जयंती युवा दिवस के रूप में मनाई जायेगी। स्वामी विवेकानन्द ने कहा था कि जो प्राणियों से प्रेम करता है और भगवान की सेवा करता है, भगवान हर मनुष्य में हैं, इसलिये उन्होंने बीमारों में फल बाँटकर उनकी सेवा की।