पश्चिम बर्दवान बंग जननी वाहिनी की तरफ से आसनसोल दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में हुआ पाड़ाए बैठक
बर्नपुर । पश्चिम बंगाल बंग जननी वाहिनी की तरफ से आसनसोल दक्षिण विधानसभा केंद्र में पाड़ाये बैठक या मोहल्ला सभा का आयोजन किया गया। यहां बंग जननी वाहिनी की पश्चिम बर्दवान जिला कार्यकारी अध्यक्षा सी के रेशमा रामकृष्णण, पूर्व पार्षद विनोद यादव, पश्चिम बर्दवान जिला की महासचिव कमल सिंह, उपाध्यक्ष संगीता हेला, आसनसोल दक्षिण टाउन अध्यक्ष गोपा विश्वास, बोरो सात की कार्यकारी अध्यक्ष खुशबु रियाज और पंपा माजी, वार्ड सदस्य जया पाल और सुतपा आदि उपस्थित थी। इस मौके पर सभी गणमान्य व्यक्तियों का फुल देकर स्वागत किया गया । बैठक के दौरान सी के रेशमा रामकृष्णन सहित सभी वक्ताओं ने उपस्थित महिलाओं को राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इसके साथ ही उनको इन परियोजनाओं का कैसे लाभ उठाया जाए इसकी भी जानकारी दी। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सभी को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बहुत सी योजनाओं को चालू की है।