आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से निकाली गई ट्रैफिक जागरूकता रैली
आसनसोल । मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देशानुसार में बीते 5 वर्षों से चल रहे सेफ ड्राइव सेव लाइफ योजना को लेकर चित्रा मोड़ के पास एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। पुलिस आयुक्त सुधीर कुमार नीलकंठम ने कहा कि योजना के अगले दो महीने तक लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम चलाए जाएंगे। बुधवार को
आसनसोल के चित्रा मोड़ से एक रंगारंग जुलूस निकाला गया जो कि भगत सिंह मोड़ पर समाप्त हुआ। पुलिस आयुक्त और नगर प्रशासक सहित कई उच्च पदस्थ पुलिस अधिकारी मौजूद थे। सड़क हादसों को कम करने की दृष्टि से मुख्यमंत्री के निर्देशन में यह योजना 5 वर्षों से चल रही है। इस संदर्भ में नगर निगम प्रशासक अमरनाथ चैटर्जी ने कहा कि नगर निगम पहले से ही सेफ ड्राइव सेफ लाइफ को ध्यान में रखते हुए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर चुकी है। आने वाले समय में
हर एक इलाके में इस तरह के कार्यक्रम किए जाएंगे। शिल्पांचल क्षेत्र के लोगों का मानना है कि सेफ ड्राइव सेफ लाइफ योजना में जागरूकता बढ़ाने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने से काफी हदतक सड़क हादसों से बचना संभव हो पाया है। इस मौके पर डीएम एस अरुण प्रसाद, एडीएम डा. अभिजीत शेवाले, डीसी हेड क्वार्टर अंशुमान साहा, डीसीपी आनंद राय, डीसीपी डा. कुलदीप एसएस, डीसीपी अभिषेक मोदी समेत तमाम पुलिस अधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।