Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

राजा दशरथ के नाम पर मेडिकल कॉलेज का नाम रखे जाने पर सुरेन जालान ने जताई खुशी


आसनसोल । उत्तर प्रदेश में राजा दशरथ के नाम पर एक मेडिकल कॉलेज का नाम रखे जाने पर आसनसोल के विशिष्ट सामजसेवी सह व्यवसायी सुरेन जालान ने खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि पूरे भारतवासियों के लिए यह गर्व की बात है कि उत्तर प्रदेश के महान देव एवं देवीभूमि में राजा दशरथ जी के नाम से मेडिकल कॉलेज का नाम रखा गया है। इससे मां कौशल्या के भी प्रति अनुराग अर्पित हो रहा है। कौशल्या सदन के लिए शासन ने 5 एकड़ भूमि आरक्षित कर दी है। कौशल्या सदन में राज्य के महिला शरणालय, निराश्रित महिला सदन और शिशु गृह स्थापित किया जाना है। पूरे ब्रह्मांड के धारक और वाहक भगवान रामचंद्र के पिता श्री राजा दशरथ जी एवं कोशल्या माता जी के चरणों में श्रद्धा सुमन है। उन्होंने आशा जताया कि आने वाले समय में भरत जैसे भाई के नाम पर भी कोई न कोई स्थान बनेगा एवं कैकई, सुमित्रा माताएं भी इनसे वंचित नहीं रहेगी। हनुमान जी का क्या कहना वह तो पहले ही भगवान श्री राम जी के मंदिर के सामने हनुमान गडी के नाम से विराजमान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *