विश्व एड्स दिवस पर बीबी कालेज की ओर से निकाली गई जागरूकता रैली
आसनसोल । विश्व एड्स दिवस पर आसनसोल के बीबी कॉलेज की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस मौके पर बीबी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अमिताभ बासु सहित तमाम शिक्षक और छात्र छात्राएं उपस्थित थे। बीबी कालेज एनएसएस की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को एड्स के बारे में जानकारी दी गई । वक्ताओं ने छात्र छात्राओं को एड्स के बारे में बताया और एड्स से बचाव के तरीके भी बताए।