आसनसोल प्रगति की ओर से कैंसर मरीज की इलाज के लिए 50 हजार रुपये की गई आर्थिक मदद
आसनसोल । आसनसोल जिला पुस्तकालय में आसनसोल प्रगति सामाजिक संस्था की ओर से एक कार्यक्रम आयोजित की गई। इस मौके पर कैंसर मरीज जोली सरकार के परिवार के हाथों इलाज के लिए 50 हजार रुपया अनुदान राशि के रूप में दिया गया। मुख्य अतिथि आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी के हाथों चेक दी गई। इस मौके पर अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि आसनसोल प्रगति इस प्रकार की सामाजिक कार्य वर्ष भर करता है। यह लोग शिक्षा, स्वास्थ्य एवं खेलकूद के क्षेत्र में जरूरतमंदों की मदद करता है। इनलोगों के द्वारा किया गया कार्य काफी सराहनीय है। आसनसोल प्रगति समाज के अन्य संस्थाओं को इस प्रकार से समाज कार्य करने की दिशा दिखाते है। मौके पर आसनसोल प्रगति के पिंटू भट्टाचार्या के अलावा अन्य सदस्य मौजूद थे।