कॉलेज में भर्ती के नाम पर विद्यार्थियों को लगाया चुना, युवक के नाम थाना में की गई एफआईआर
आसनसोल । आसनसोल के उषाग्राम स्थित बीबी कॉलेज में कथित भर्ती फर्जीवाड़ा के खिलाफ शनिवार कई छात्र छात्राओं ने आसनसोल दक्षिण थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई। इनका कहना है कि लगभग 21 छात्र छात्राओं ने बीबी कॉलेज में उर्दू आनर्स के लिए भर्ती का आवेदन किया था लेकिन उनकी भर्ती नहीं हुई। इसके उपरांत विशाल पांडेय नामक एक युवक ने आश्वासन दिया कि वह इन सभी का भर्ती उनके कोर्स में बीबी कॉलेज में ही करवा देंगे। आश्वासन पाकर इन लोगों को लगा कि शायद इनका एक साल बर्बाद होने से बच जाएगा। उनका कहना है कि विशाल पांडेय ने इनसे तय सीमा से ज्यादा पैसे लिए लेकिन बीबी कालेज में इनकी भर्ती नहीं हुई। वह इस मामले को लेकर बीबी कॉलेज के प्रिंसिपल से मिले थे तो उन्होंने इनके कागजों को फर्जी बताते हुए कुड़ेदान में फेंकने की बात कही। विशाल ने किसी से पांच हजार तो किसी से छह हजार तक रुपया लिया है। इनकी केवल एक ही मांग है कि किसी भी तरह बीबी कालेज में आनर्स विभाग में इनकी भर्ती हो जाए। इस संदर्भ में बीबी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ अमिताभ बासु से बात की तो उन्होंने कहा कि इस फर्जीवाड़ा से कॉलेज का कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने बताया कि जिस विशाल पांडेय का नाम लिया जा रहा है उससे कॉलेज का कोई लेना देना नहीं है। जो विद्यार्थी फर्जीवाड़ा का आरोप लगा रहे हैं उनका नाम मेरिट लिस्ट में नहीं था। लेकिन किसी विशाल पांडेय नाम के एक युवक के जरिए उन्होने कॉलेज में भर्ती कराने की कोशिश की जो पुरी तरह से अवैध है। उन्होंने कहा कि जब इन विद्यार्थियों को वेरिफिकेशन के लिए बुलाया गया था तो यह विद्यार्थी नहीं आए थे क्योंकि उनको पता था कि जिस जरिये से वह भर्ती लेने की कोशिश कर रहें हैं वह पुरी तरह से अवैध है। उन्होंने सभी छात्र छात्राओं से अपील की कि भविष्य में इस तरह के लोगों के चंगुल में न फंसें। डॉ अमिताभ बासु ने कहा कि कॉलेज की तरफ से विशाल पांडेय नामक इस व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।