इलाज के दौरान मरीज की मौत, चिकित्सकों पर लगा लापरवाही का आरोप, डेढ़ लाख रुपये पर मुआवजा सहमति
आसनसोल । आसनसोल विवेकानंद सारणी (सेनरेले रोड) स्थित एक निजी अस्पताल में एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो जाने के बाद परिजनों ने इलाज पर नर्सिंग होम के चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। उसके बाद में डेढ़ लाख रुपये मुआवजा पर समझौता होने के बाद मामला शांत हुआ। सूत्रों के अनुसार उक्त नर्सिंग होम में शुक्रवार को मिठानी डिहिका के रहने वाले बिजय बाउरी को उसके परिजनों ने अचानक से हुई तबियत खराब के कारण भर्ती कराया था। बिजय बाउरी जब अस्पताल में भर्ती हुआ तो उस समय नर्सिंग होम के चिकित्सक बिजय बाउरी की चिकित्सा शुरू किया। उन्होंने बिजय बाउरी की इलाज से पहले उनके शरीर के तमाम टेस्ट करवाए जिसके बाद उन्होंने उस टेस्ट के अनुसार पेशेंट के परिजनों से दवा भी खरीदने को कहा जब पेशेंट के परिजनों ने चिकित्सकों के द्वारा लिखे गए तमाम दवावों को खरीद लिया। चिकित्सक के परामर्श के अनुसार उन्होंने दवा भी खरीदा। उसके बाद सूचना मिली कि मरीज की मौत हो गई।