जरूरतमंदों के बीच घूम घूम कर बांटे गए कंबल
रानीगंज । सिटी ऑफ ब्लैक डायमंड फाउंडेशन की ओर से रानीगंज के विभिन्न इलाकों में घूम घूम कर जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया। इस संबंध में संगठन के संस्थापक सह अध्यक्ष संजीव महंती ने कहा कि उनकी संस्था की तरफ से जरुरतमंदों के बीच इस ठंड को देखते हुए जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि विभिन्न स्थानों पर उनके संगठन की तरफ से कंबल बांटे गए। उन्होंने कहा कि पूरे सर्दियों के मौसम में उनका यह कार्यक्रम चलेगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर किसी को भी ऐसे किसी जरुरतमंद के बारे में पता है जिनको कंबल की जरुरत है तो उनके संगठन से अवश्य संपर्क करे। इस मौके पर संस्था के अन्य सदस्य मौजूद थे।