मंगलवार से निगम क्षेत्र में पानी की आपूर्ति सुचारू हो जाएगी
बर्नपुर । हीरापुर के कालाझरिया पंप हाउस में पाईप लाईन को स्थानांतरित किया गया। साथ ही जिस जगह में पानी जमा होता था। उस जगह की सफ़ाई की गई। ऐसा पीने के पानी की सुचारु आपूर्ति को
बरकरार रखने के लिए किया गया। सुत्रो के अनुसार मंगलवार से पानी की आपूर्ति सुचारु हो जाएगी। बीते कुछ दिनों से इस काम के चलते पानी की आपूर्ति में खलल पड़ा था।