टीएमसी के खेला होबे दिवस के जवाब में भाजपा का पश्चिम बंगाल बचाओ दिवस पालन
आसनसोल । पूर्व प्रधानमन्त्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि के अवसर पर आसनसोल में भाजपा दो तीन और चार नंबर मंडल कमेटी की तरफ से एक रैली निकाली गई। भाजपा की तरफ से इस दिन को पश्चिम बंगाल बचाओ दिवस के रुप में मनाया गया। जीटी रोड के किनारे स्थित भाजपा के आसनसोल बाजार पार्टी कार्यालय से इस रैली की शुरुआत हुई। इससे पहले सभी भाजपा नेताओं ने पुर्व प्रधानमन्त्री अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। इसके उपरांत
निकली रैली में बड़ी संख्या में भाजपा के स्थानीय नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे । यह रैली भाजपा पार्टी कार्यालय से शुरू होकर नगर निगम होते हुए हाटन रोड तक जाकर फिर भाजपा कार्यालय पर आकर खत्म हुई। रैली के जरिए भाजपा समर्थको ने बंगाल में टीएमसी पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया । भाजपा नेता और मंडल दो के अध्यक्ष सुदीप चौधरी का आरोप था कि 2 मई यानी बंगाल विधानसभा के चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही बंगाल में कानुन व्यवस्था की स्थिति
चरमरा गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी के नेतृत्व में टीएमसी की सरकार चुन चुनकर भाजपा समर्थको पर झुठे मामले दर्ज कर रही है । उन्होंने कहा कि बंगाल मे विपक्ष का गला घोंटा जा रहा है । हालांकि उन्होंने कहा कि भाजपा इतनी आसानी से हार नहीं मानेगी और ना ही प्रदेश में लोकतंत्र की हत्या होने देगी । आज के इस कार्यक्रम के दौरान भाजपा की तरफ से शंकर चौधरी, पवन सिंह, सभापति सिंह, समीर चौरसिया, ब्रीजमोहन पासवान, सुस्मिता दास, बबिता राय राउत, शंपा राय, विद्या सिंह, सहित अन्य स्थानीय भाजपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे ।