Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

अड्डा से जमीन लेकर कुछ भी नहीं करने वालों से जमीन वापस ली जाएगी – तापस बनर्जी


आसनसोल । एडीडीए के चेयरमैन तापस बैनर्जी की अध्यक्षता में बुधवार को एडीडीए की एक जरुरी बोर्ड बैठक की गई। बैठक में आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी, अड्डा के सीईओ नितिन सिंघानिया, अड्डा के वाइस चेयरमैन उज्ज्वल चटर्जी सहित एडीडीए के शीर्ष अधिकारी उपस्थित थे। इस बैठक में लिए गए विभिन्न कई फैसलों को लेकर एडीडीए चेयरमैन तापस बैनर्जी ने कहा कि बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा कर फैसले लिए गए। तापस बैनर्जी ने कहा कि जिन लोगों ने वर्ष 2005 से पहले विभिन्न कारणों से जमीन ली थी। लेकिन अभी तक कुछ किया नहीं है, उनसे जमीने वापस लेने के लिए नोटिस दिया जाएंगा। उन्होंने कहा कि कई लोगों ने जमीन तो ले ली। लेकिन 15-20 साल बीत जाने पर भी कारखाना नहीं लगाया। इससे साफ है कि उनकी मंशा कारखाना लगाने की नहीं। बल्कि जमीन को पकड़ कर रखने की है। वहीं आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी ने कहा कि बैठक में सड़क,बिजली सहित आदि विषयों पर चर्चा हुई। उन्होंने भी कहा कि जिन लोगों ने वर्ष 2005 से पहले जमीन ली थी लेकिन कारखाना नहीं बनाया उनको जमीन लौटाने का नोटिस दिया जाएगा। वहीं नितिन सिंघानिया ने कहा कि बैठक में एनओसी पुनर्वास सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि बैठक में जामुड़िया में जिन 160 आवासों को पुनर्वास के लिए बनाया गया है उनको एडीडीए की बोर्ड ने अनुमोदित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *