Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

कपड़ा पर जीएसटी बनाने के खिलाफ पथसभा

रानीगंज । रानीगंज क्लाथ मर्चेंट एसोसिएशन की तरफ से रविवार रानीगंज के बड़ा बाजार और तिलक बाजार मोड़ पर एक पथसभा का आयोजन किया गया । इस दौरान सलिल सिन्हा, तारकेश्वर कर, संजय खेतान ओमप्रकाश सोमानी, मलय सिन्हा, संदीप सोमानी आदि उपस्थित थे । इनकी मुख्य मांग थी कि कपड़े में जीएसटी को पांच से बढ़ाकर12 प्रतिशत किया गया है। उसे कम किया जाए क्योंकि वैसे भी कपड़े की कीमत काफी बढ़ गई है। इसके खिलाफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन और जीएसटी काउंसिल के सदस्यों को 200 पोस्टकार्ड भेजा गया है। इन पत्रों के जरिए जीएसटी बढ़ाने के खिलाफ आवाज बुलंद की गई है। इस आंदोलन को फॉस्बेक्की, रानीगंज चेंबर आफ कामर्स तथा क्लाथ मर्चेंट एसोसिएशन कोटी का समर्थन प्राप्त है। उन्होंने कहा कि अगर पहली जनवरी से इनकी मांगे नहीं मानी गईं तो इन तीनो संगठनों के साथ बातचीत कर आगे की रणनीति तय कि जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *