पश्चिम बंगाल महिला समिति कन्वेंशन के लीगल सेल को करना होगा और मजबूत
आसनसोल। पश्चिम बंगाल महिला समिति के पश्चिम बर्दवान जिला का कन्वेंशन चेलीडांगा स्थित सीएमएस कार्यालय में किया गया। यहां पर बड़ी संख्या में इस संगठन से जुड़ी महिलाएं उपस्थित थी। मौके पर यह फैसला हुआ कि पश्चिम बंगाल महिला समिति कन्वेंशन के लीगल सेल को और मजबूत करना होगा। कन्वेंशन के नेताओं ने कहा कि पिछले कुछ समय में भारतीय कानून में काफी परिवर्तन आया है। धाराओं में परिवर्तन आया है इसलिए नए परिप्रेक्ष्य के साथ महिलाओं को जोड़ने के लिए संगठन के लीगल सेल को और ज्यादा सक्रिय होना होगा। इसके अलावा जहां पर भी महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है। वहां पर संगठन को और मजबूती के साथ खड़े रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ जो कुछ भी हुआ उसने दिखा दिया कि आज महिलाएं कहीं पर भी सुरक्षित नहीं है। इसलिए पश्चिम बंगाल महिला समिति के लीगल सेल को और मजबूती से अपना काम करना होगा और हर एक विभाग को सक्रिय रहना होगा।