संगीतकार सलिल चौधरी के जन्म शतवार्षिकी के उपलक्ष में सांस्कृतिक कार्यक्रम
आसनसोल । महान वामपंथी संगीतकार सलिल चौधरी के जन्म शतवार्षिकी के उपलक्ष पर रविवार आसनसोल के रवींद्र भवन में युवा शिल्पी संसद द्वारा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 24 टीमों ने हिस्सा लिया। मौके पर इन कलाकारों ने कविता, गीत- संगीत पेश किया। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कल्याण राय चौधरी ने बताया कि सलिल चौधरी के जन्म के 100 साल पूरे होने के उपलक्ष पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। यहां पर पूरा दिन विभिन्न संगीतकार और कलाकार अपने-अपने कलाई पेश किए। इनमें कविता गीत संगीत आदि है। उन्होंने कहा कि पिछले साल युवा शिल्पी संसद द्वारा आयोजित पुस्तक मेले ऐसे ही इस 100 साल पूरे होने के उपलक्ष पर कार्यक्रमों की शुरुआत हुई थी। रवींद्र भवन से पुस्तक मेला मैदान तक एक रैली भी निकाली गई थी। आज उसी जन्म सतवार्षिकी समारोह के अंग स्वरूप ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।