Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी ने कहा आसनसोल को बेहतर बनाने के लिए सबको करना होगा सहयोग

आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी ने राहा लेन और दक्षिण थाना के सामने बैठने वाले हाकरों सहित पूरे शहर के हाकरों से अनुरोध किया कि उनलोगों के चलने फिरने की जगह छोड़ कर अपना व्यवसाय करें। उन्होंने कहा कि वह नहीं चाहते है कि नगर निगम को इन हाकरों के खिलाफ कोई कार्यवाई करनी पड़े। आज इन हाकरों ने उनसे मिलकर खुद ही चलने फिरने की जगह छोड़ कर व्यवसाय करने की बात कही। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं

कि हाकरों के कारण एंबुलेंस को या विद्यार्थियों को कोई परेशानी न हो। अमरनाथ चैटर्जी ने कहा कि आज ही सबजी मंडी के लोग आए थे। उनको दुसरी जगह स्थानांतरित किया जाएगा जिस पर उन्होंने सहमति व्यक्त की है। फलपट्टी के व्यापारियों को भी अन्यत्र स्थानांतरित किया जाएगा। इसे लेकर उनकी भी सहमति मिल गई है। उन्होंने आगे कहा कि वह चाहते हैं कि नववर्ष में लोगों को एक सुंदर और सुसज्जित आसनसोल मिले। इसके लिए वह आईएनटीटीयूसी जिला अध्यक्ष अभिजित घटक,

निगम के 106 वार्डो के कन्वेनर वी शिवदासन दासु, आईएनटीटीयूसी नेता राजू अहलूवालिया, आरटीओ के अधिकारियों, मिनी बस, बड़े बस एसोसिएशन के लोगों से बैठक करेंगे। साथ ही बेतरतीबी से अपनी बाइक कहीं भी पार्क करने वालों के खिलाफ उन्होंने पुलिसिया कार्यवाई की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *