चार निकाय चुनाव को लेकर कोलकता उच्च न्यायालय में मंगलवार को होगी सुनवाई
कोलकाता । कोलकाता उच्च न्यायालय में शुक्रवार आसनसोल सहित चारों नगर निगम चुनाव को लेकर सुनवाई हुई। यहां राज्य चुनाव आयोग ने दलील दी कि अगर जिंदगी की रफ्तार नहीं रुक रही है तो चुनाव को क्यों टाला जाए। राज्य के एटार्नी जेनरल ने भी कोलकाता उच्च न्यायालय में बताया कि स्वास्थ्य दफ्तर पूरी तरह से तैयार है और कोरोना के सभी नियमों का पालन करते हुए चुनाव करवाए जा सकते हैं। वहीं कोलकाता उच्च न्यायालय ने राज्य चुनाव आयोग को सोमवार तक कोरोना के सूरते हाल को लेकर हलफनामा देने को कहा है। मामले की अगली सुनवाई मंगलवार को होगी। हालांकि चुनाव को लेकर टीएमसी और भाजपा के बीच बातों की जंग छिड़ चूकि है। भाजपा के शमीक भट्टाचार्य ने चुनाव को एक महीने तक टालने की बात कही तो इसपर टीएमसी नेता सुखेंदुशेखर राय ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा चुनाव में हारने के डर से ऐसी मांग कर रही है।