श्रीमद भागवत कथा के पंडाल निर्माण कार्य के लिए किया गया खूंटी पूजन
कुल्टी । श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ 14 दिसम्बर से होने हेतु श्री श्री महावीर मंदिर कमेटी सीतारामपुर बाज़ार के सदस्यों ने आदर्श शिक्षा सदन जूनियर हाई स्कूल के प्रगाण में पंडाल का कार्य खूंटी पूजा से आरभ किया। उक्त श्रीमद भागवत कथा के आयोजक में सुभाष टिबरेवाल, अमित टिबरेवाल, तरुण शर्मा, जितेंद्र अग्रवाल, सोनू अनुकिया बरुण टिबरेवाल, विनय संघई खूंटी पूजा में शामिल थे। इस संदर्भ में श्रीमद भागवत कथा के आयोजक सुभाष टिबरेवाल ने कहा सुप्रसिद्ध भागवत वाचक परम् श्रद्हे श्री राममोहन जी महाराज मुंबई से आएंगे। उनके श्रीमुखारविंद से श्रीमद भागवत कथा का रस सुना जायेगा। आप सभी भक्तों से सविनय निवेदन हैं कि सपरिवार कथा में उपस्थित होकर कथामृत पान करें। श्री टिबरेवाल ने कहा 14 दिसम्बर शनिवार कलश यात्रा दोपहर एक बजे श्री श्री महावीर मंदिर सीतारामपुर से आरभ कर कथा स्थल तक होगी। 20 दिसम्बर को अंतिम कथा कर समापन किया जाएगा। लगभग प्रत्येक दिन दो हज़ार के क़रीब भक्तों का समागम होने की संभावना हैं। खूंटी पूजा में आदिकर्ण फाउंडेशन के चेयरपर्सन टिंकु वर्मा उपस्थित थे।