रानीगंज में फाड़े गए वामपंथी उम्मीदवार के पोस्टर
रानीगंज । रानीगंज के 34 नंबर वार्ड के बाबूपाड़ा इलाके में पूर्व सांसद वंश गोपाल चौधरी के घर के सामने लगे सीपीएम प्रत्याशी संजय प्रमाणिक के प्रचार अभियान के पोस्टर और फ्लेक्स फाड़े जाने का आरोप है। आरोप है कि रात के अंधेरे में बदमाशों ने उसे फाड़ दिया।शनिवार को माकपा नेता घटनास्थल पर पहुंचे और इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए मांग की कि घटना में शामिल लोगों की तुरंत पहचान की जाए और उन्हें उचित सजा दी जाए। उन्होंने इस मांग पर विरोध जताना भी शुरू कर दिया। वार्ड नंबर 34 से वामपंथी उम्मीदवार संजय प्रमाणिक ने दावा किया कि रात के अंधेरे में अपनी हार तय होने की बात जानकर विपक्ष के सदस्य डर गए और ऐसा घृणित कार्य किया।उन्होंने यह भी मांग की कि घटना में शामिल लोगों की पुलिस प्रशासन द्वारा तुरंत पहचान की जाए और उचित सजा दी जाए। इस घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने पोस्टर फाड़ने के मामले की जांच की। शनिवार को हुई घटना के मद्देनजर रानीगंज पंजाबीमोड़ फाड़ी में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। हालांकि, विपक्षी खेमे के किसी ने भी इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की।