शांतिपूर्ण चुनाव कराने की मांग को लेकर भाजपा की तरफ से एसडीओ को ज्ञापन
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम चुनाव शांतिपूर्ण तरीका से कराने की मांग को लेकर भाजपा की ओर से महकमा शासक को ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर आसनसोल के पूर्व मेयर और भाजपा नेता जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि एसडीओ को दिए गए ज्ञापन के जरिए भाजपा ने प्रशासन से मांग की है कि चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद कोई भी ऐसा शख्स आसनसोल में न रहें जो कि आसनसोल नगर निगम क्षेत्र का मतदाता नहीं है। उन्होंने कहा कि कोलकाता चुनाव से पहले टीएमसी ने कहा था कि चुनाव में टीएमसी का कोई अगर गैर कानूनी कार्य करेगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। लेकिन आसनसोल में चुनाव को लेकर अभी तक इस तरह की कोई बात सुनने में नहीं आई है। इससे यह बात साबित होती है कि आने वाले निकाय चुनाव में टीएमसी गैर कानूनी तरीके अपनाकर चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश करेगी। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा हुआ तो आसनसोल की जनता जानती है कैसे प्रतिरोध किया जाता है। लेकिन भाजपा नहीं चाहती कोई अशांति हो यही वजह है कि आज उन्होंने एसडीओ को ज्ञापन सौंप कर यह मांग की कि चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद जमुड़िया, रानीगंज के पंचायत क्षेत्रों से या दुर्गापुर से कोई भी बाहरी शख्स आसनसोल में न रहे। मौके पर जिला अध्यक्ष दिलीप दे, भाजपा प्रदेश कमेटी सदस्य कृष्णेन्दू मुखर्जी, कुल्टी विधायक डॉ अजय पोद्दार, निर्मल कर्मकार मौजूद थे।