विधायक अग्निमित्रा पाल ने बर्नपुर में किया भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में चुनाव प्रचार
बर्नपुर । आसनसोल निगम चुनाव के मद्देनजर सभी वार्ड के उम्मीदवारों का अपने स्तर से प्रचार शुरू हो गया है। हालांकि, कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते प्रत्याशी घर-घर जाकर प्रचार कर रहे हैं। आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 75 से सुषमा माजी भंडारी बीजेपी प्रत्याशी हैं। उन्होंने अपने प्रचार अभियान की शुरुआत भी जोर शोर से कर दी है। आसनसोल दक्षिण विधानसभा विधायक अग्निमित्रा पाल मंगलवार को आसनसोल नगर निगम के चुनाव अभियान में शामिल हुई। वहीं, वार्ड संख्या 75 के बर्नपुर सांता क्षेत्र में कुछ कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ अग्निमित्रा पाल व भाजपा प्रत्याशी सुषमा माजी भंडारी घर-घर गई। खुले छत की टोटो में चढ़कर उन्होंने आम लोगों की समस्याएं सुनी और इस वार्ड में जीत हासिल करने पर उनका समाधान करने का वादा किया।
भाजपा प्रत्याशी सुषमा माजी भंडारी ने कहा कि वह जीत को लेकर शत प्रतिशत आशान्वित हैं। उन्होंने सभी से कोविड नियमों का पालन करने का आग्रह किया। उन्होंने सभी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की और जीत का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कई लोगों के पास शौचालय नहीं है। घर की महिलाओं को रात में असमय ही बाहर जाना पड़ता है। कई घरों में लाइट नहीं है। अगर वह लोगों के आशीर्वाद से जीत जाती हैं तो वह इन सभी समस्याओं का जल्द समाधान करेंगी। पत्रकारों के विभिन्न सवालों का जवाब देते हुए अग्निमित्रा पाल ने कहा कि 11 साल से इस क्षेत्र में कोई विकास नहीं हुआ है। आम लोगों को आवास योजना का लाभ नहीं मिला। आम लोगों को पानी, बिजली, शौचालय जैसी सुविधाएं नहीं मिल रही है। उन्होंने दावा किया कि अगर सुषमा माजी भंडारी जीतती है तो क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करेंगे।
वहीं इस वार्ड से तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी कंचन मुखर्जी ने कहा कि लोग जानते हैं कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूरे बंगाल में विकास की लहर ला दी है। जनता अपना वोट विकास के लिए देगी। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव के बाद से अग्निमित्रा पाल का कोई पता नहीं था और इस चुनाव के बाद भी उन्हें ढुंडे से नहीं मिलेंगी।