रक्त संकट को दूर करने के लिए उषाग्राम अनामिका संघ की ओर से लगाया गया रक्तदान शिविर
आसनसोल । आसनसोल उषाग्राम मोड़ परिसर में उषाग्राम अनामिका संघ की ओर से तीसरी बार स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष में रक्तदान शिविर लगाया गया। इस मौके पर राज्य के कानून व लोक निर्माण विभाग के मंत्री मलय घटक ने स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलित कर एवं रक्त दाताओं को प्रमाण पत्र देकर रक्तदान शिविर का उदघाटन किया। इस मौके पर मंत्री मलय घटक ने कहा कि उषाग्राम अनामिका संघ यह तीसरी बार रक्तदान शिविर लगाया है। यह बहुत ही सराहनीय पहल है। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर चल रही है। जिला अस्पताल में रक्त की कमी को देखते हुए संघ ने रक्तदान शिविर लगाया है। रक्तदान महादान होता है। इसे लोगों की जीवन बचाया जाता है। मौके पर महिला सहित 33 लोगों ने रक्तदान किया। इस मौके पर सामजसेवी सह व्यवसायी दीपक रुद्र, व्यवसायी राजन सिंह बग्गा, रणवीर सिंह(जीतू), संघ के अध्यक्ष बादल पाल, सचिव किशोर सिंह, आशीष पटेल, सौमेन रूद्र, देवरूद्र रूद्र, संजय चटराज, स्नेहा चक्रवर्ती, पापिया, नूपुर रूद्र, मंजू भटाचार्या, लवली कोनार, चंदना सिन्हा गुप्ता, तरित राय, अरुण दारूका मुख्य रूप से उपस्थित थे।