सेंट्रल काजोड़ा कोलियरी में हुआ एचएमएस की नई कमेटी का गठन
अंडाल । काजोड़ा इलाके के सेंट्रल काजोड़ा कोलियरी में श्रमिक संगठन एचएमएस की ओर से एक सांगठनिक बैठक की गई। इस संदर्भ में एचएमएस के राज्य कमेटी के सचिव विष्णु देव नोनिया ने कहा कि बैठक में नई कमेटी का गठन किया गया। नरेश कुमार सिंह को कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया। वहीं संदीप चैटर्जी को सचिव बनाया गया है। शाखा उपाध्यक्ष राहुल रुइदास, सहायक सचिव में अविनाश नोनिया, देवपथ हरिजन, मुन्ना मिस्त्री, ऑर्गनिसिंग सचिव सीमंचल साव, कोषाध्यक्ष रामाश्रय हरिजन,
सहायक कोषाध्यक्ष श्यामसुंदर पासवान, सहायक कार्मिक सचिव श्यामलाल एवं प्रमुख सदस्यों में टीके रॉय, मुन्ना हरिजन, धर्मेंद्र पांडे, मुमताज अहमद, दीनानाथ हरिजन को शामिल किया गया। उन्होंने कहा कि कमेटी में कुल 21 सदस्य होंगे जिनमें से 16 सदस्यों के नामों की घोषणा की गई। बाकी पांच लोगों के नाम बाद में घोषित होंगे। उन्होंने बताया कि अगले सोमवार को एक पिट मिटिंग की जाएगी। विष्णुदेव नोनिया ने दावा किया कि एचएमएस ही एकमात्र संगठन है जो श्रमिक वर्ग की आवाज
को बुलंद करती है। उन्होंने सभी श्रमिकों से केंद्र सरकार की गलत नीतियों का विरोध करने के लिए एचएमएस के बैनर तले इकठ्ठा होने का आह्वान किया। विष्णुदेव नोनिया ने केंद्र सरकार पर खदानों के निजीकरण करने का आरोप लगाया और कहा कि एचएमएस की तरफ से इसका तीव्र विरोध किया जाएगा। उन्होंने केन्द्र सरकार को फासिस्ट करार दिया और कहा कि जहां भी श्रमिकों के साथ अन्याय होगा एचएमएस उसका विरोध करेगी।