39 नम्बर वार्ड के भाजपा प्रार्थी के समर्थन में विधायक अग्निमित्रा पॉल ने की धुंआधार चुनाव प्रचार
आसनसोल । आसनसोल दक्षिण की भाजपा विधायक अग्निमित्र पाल 39 नंबर वार्ड के भाजपा प्रत्याशी प्रभात कुमार महतो के समर्थन में भगत पाड़ा, क्रिश्चन पाड़ा, कल्याण नगर, न्यू घुसिक कोलियरी, गोवाला पाड़ा, उषाग्राम मोड़ में चुनाव प्रचार करने पहुंची। उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों में और उससे पहले वाम फ्रंट के 34 सालों में आसनसोल में विकास का एक भी काम नहीं हुआ है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि विकास की बात क्या करें जब लोगों को पीने का पानी तक नहीं मिलता है। उन्होंने कहा कि घरों की महिलाओं को पीने के पानी के लिए कई किलोमीटर तक जाना पड़ता है। तब कहीं जाकर उनको पीने का पानी मिलता है। उन्होंने टीएमसी नेताओं पर यह आरोप लगाया कि जिन बूथों से बीते चुनाव में भाजपा को जीत मिली थी। उन बूथों पर विकास का कार्य नहीं किया गया है। उन्होंने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि 24 दिसंबर से 1 जनवरी तक पार्कस्ट्रीट को खोल के रखा गया था जिसकी वजह से आज कोरोना संक्रमण में पश्चिम बंगाल एक नंबर पर आ गया है। उन्होंने राज्य सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि आज पश्चिम बंगाल हर एक चीज में नंबर वन है। चाहे वह महिला तस्करी हो बम बनाने में हो या नशीले पदार्थों के कारोबार में हो हर एक चीज में आज पश्चिम बंगाल नंबर वन है। उन्होंने कहा कि यहां प्रशासन नदारद है। अग्निमित्रा पाल ने आसनसोल नगर निगम पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि आसनसोल नगर निगम कोलकाता के बाद बंगाल में सबसे धनी निकाय है। लेकिन नागरिक सुविधाओं के नाम पर यहां की जनता को कुछ नहीं मिलता है। जबकि टैक्स के नाम पर जनता की गाढ़ी कमाई के पैसे वसूले जाते हैं। यहां की जनता इस बार भाजपा को ही अपना आशीर्वाद देगी और आसनसोल नगर निगम में भाजपा की ही बोर्ड बनेगी। इस मौके पर 39 नम्बर वार्ड के भाजपा उम्मीदार प्रभात कुमार महतो के अलावा संतोष भगत, प्रदीप कुमार, पार्थ सारथी दास, तन्मय चटर्जी, दीपक पासवान, शिवम भगत सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।