आसनसोल वुमन वेलफेयर कमेटी की ओर से धूमधाम से मनाया गया लोहड़ी का त्योहार
आसनसोल । मकर संक्रांति का दिन एक ऐसा दिन होता है जिस दिन पूरे देश में कोई न कोई त्योहार मनाया जाता है। चाहे वह पंजाब हो या बंगाल या फिर असम हो दक्षिण भारत या फिर महाराष्ट्र। इस दिन हर एक प्रांत में त्योहार मनाया जाता है । ऐसा ही एक त्योहार है लोहड़ी जो कि मुख्यत पंजाब का त्योहार है। लेकिन आसनसोल में भी इस त्योहार को धूमधाम से मनाया जाता है। इसी क्रम में गुरुवार आसनसोल नगर निगम के 23 नंबर वार्ड के चांदमारी दुर्गामंदिर मैदान में लोहड़ी उत्सव मनाया गया। आसनसोल वुमन वेलफेयर कमेटी द्वारा 23 नंबर वार्ड की टीएमसी प्रत्याशी सीके रेशमा रामकृष्णन के नेतृत्व में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। आसनसोल उत्तर के विधायक और राज्य के कानून और लोक निर्माण मंत्री विभाग के मंत्री मलय घटक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इनके अलावा आसनसोल नगर निगम के 50 नंबर वार्ड के टीएमसी प्रत्याशी अभिजित घटक सहित इस वार्ड के स्थानीय निवासी और वुमन वेलफेयर कमेटी के तमाम सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम में शिरकत करते हुए मलय घटक ने कहा आसनसोल को मिनी इंडिया कहा जाता है ऐसे में त्योहार चाहे किसी भी प्रांत का हो आसनसोल में धूमधाम से मनाया जाता है। हालांकि उन्होंने इसके साथ ही सभी को कोरोना के नियमों का पालन करते हुए त्योहारों को मनाने की हिदायत दी मलय घटक ने कहा कि इस त्योहार का आयोजन भी करना के नियमों का पालन करते हुए किया गया है और इसके लिए उन्होंने सीके रेशमा रामकृष्णन के नेतृत्व में वुमन वेलफेयर कमेटी के सदस्यों की सराहना की।