रानीगंज में तृणमूल कांग्रेस की ओर से मकर संक्रांति के मौके पर दही चुड़ा का असयोजन
रानीगंज । आसनसोल नगर निगम के रानीगंज में तृणमूल कांग्रेस की ओर से मकर संक्रांति के उपलक्ष पर दही चूड़ा का आयोजन किया गया। इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप में 37 नंबर वार्ड के टीएमसी प्रत्याशी रुपेश यादव उपस्थित थे। इस मौके पर सदन सिंह, सागर मुखर्जी, धर्मेंदर राय, शशिकांत सिंह, डॉ मनोज कुमार तांती इस कार्यक्रम में उपस्थित थे। कार्यक्रम के समंध में रूपेश यादव ने बताया कि मकर संक्रांति का शुभ अवसर है, भारतीय परंपरा के अनुसार दही चुडा का
सेवन किया जाता है। इसी के मद्देनजर यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। रुपेश यादव ने कहा कि चुंकि त्यौहार का दिन है। इसलिए इस त्यौहार को राजनीति के साथ जोड़ना सही नहीं रहेगा। उन्होंने इसे एक त्यौहार का नाम दिया और कहा कि वह लोग सिर्फ और सिर्फ यहां मकर संक्रांति का त्यौहार मनाने आए है। वहीं पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल
युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष सदन कुमार सिंह ने भी दही चुड़े का आनंद उठाया। उन्होंने भी कहा कि चुंकि भारतीय परंपरा के अनुसार मकर संक्रांति के अवसर पर दही चुड़े का सेवन किया जाता है। इसलिए आज तृणमूल कांग्रेस परिवार के सभी सदस्य एकत्रित होकर दही चुड़े का सेवन कर रहे हैं। उन्होंने भी सभी को मकर संक्रांति की हार्दिक बधाई दी।