रानीगंज के 92 नंबर वार्ड में भाजपा प्रत्याशी सुनीता कयाल के समर्थन में लगाए गए पोस्टरों को फाड़ दिया गया
रानीगंज । रानीगंज के 92 नंबर वार्ड में भाजपा प्रत्याशी सुनीता कयाल के समर्थन में लगाए गए पोस्टरों को फाड़ दिया गया। भाजपा प्रत्याशी सुनीता कयाल ने इसके लिए सत्तारूढ़ दल टीएमसी को जिम्मेदार ठहराया है। सुनीता कायल का कहना है कि भाजपा की बढती लोकप्रियता से घबराकर टीएमसी समर्थकों ने इस काम को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में रानीगंज थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है । उन्होंने बताया कि कश्मीरी गली, विष्णोया गली, बड़ा बाजार आदि क्षेत्रों में पोस्टर फाड़े गए है। उन्होंने कहा कि किसी ने पोस्टर फाडते हुए किसी को देखा तो नहीं लेकिन उनका अनुमान है कि यह विरोधी दल का ही काम है। वार्ड से टीएमसी प्रत्याशी श्यामा उपाध्याय से पूछे जाने पट उन्होंने कहा कि यह सरासर गलत है। टीएमसी के किसी भी कार्यकर्ता का इसमें कोई हाथ नहीं है। उन्होंने कहा कि यहां से तो माकपा के भी प्रत्याशी हैं। यहां उनका भी कार्य हो सकता है या फिर सुनीता कयाल को टिकट दिए जाने से नाराज भाजपा के ही कुछ समर्थकों ने इस काम को अंजाम दिया होगा ।