समय सीमा बांध देना राजनीतिक शिष्टाचार नहीं – अमरनाथ चटर्जी
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने पुर्व मेयर जितेन्द्र तिवारी पर उनके कार्यकाल के दौरान बेलगाम खर्च कर निगम पर 550 करोड़ का बकाया रखने का आरोप लगाया था। इस मामले की जांच की जिम्मेदारी निवर्तमान प्रशासक बोर्ड सदस्य पूर्णशशि राय को दी गई थी। लेकिन हाल ही में पूर्णशशि राय को आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड सदस्य से हटा दिए जाने से अब उस जांच की प्रगति को लेकर सवाल खड़े हो गये है। आसनसोल नगर निगम के प्रशासक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि भले ही पूर्णशशि राय अब बोर्ड सदस्य नहीं है लेकिन जहां भी उनकी जरूरत होगी उनसे सलाह ली जाएगी। वहीं जितेन्द्र तिवारी द्वारा अमरनाथ चैटर्जी को 72 घंटे के अंदर बकाया राशि की सूची जारी किए जाने की जो चुनौती दी गई थी। उसके संदर्भ में अमरनाथ चैटर्जी ने कहा कि इस तरह से समय सीमा बांध देना राजनीतिक शिष्टाचार नहीं है। उन्होंने कहा कि राजनीति में उनको पूर्व मेयर से ज्यादा समय हो चुका है। ऐसे में वह इस तरह की बातें न करें तो बेहतर होगा। अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि दुआरे सरकार परियोजना के तुरंत बाद ही इस मुद्दे पर एक संवाददाता सम्मेलन कर सारी जानकारी दी जाएगी। कुल्टी जल परियोजना को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि पूर्व मेयर की गलत प्लानिंग के कारण कुल्टी में अब भी 5 हजार घरों में कनेक्शन नहीं लगाए जा सके है। हालांकि उन्होंने कहा कि जल्दी ही सभी दिक्कतों को दूर कर लिया जाएगा। यह काम भी पूरा किया जाएगा। वहीं पुर्व बोर्ड द्वारा 24 घंटे पानी मुहैया कराने की परियोजना को लेकर अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि यह एक ऐसी परियोजना है जिसमे केंद्र सरकार का भी सहयोग चाहिये। लेकिन वह बिना बताए डीवीसी से पानी छोड़ देते है जिससे इस जिले में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो जाते हैं या फिर गर्मी में पानी की किल्लत हो जाती है। ऐसे में फिलहाल इस परियोजना पर आगे बढना मुशकिल है।