दुआरे सरकार शिविर में आए लोगों के बीच आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स ने बांटे मास्क
आसनसोल । इन दिनों पूरे बंगाल में पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा दुआरे सरकार योजना के तहत शिविर लगाए जा रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार को आर्य कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में लगे शिविर में शम्भूनाथ झा की अगुवाई में आसनसोल चेम्बर ऑफ कामर्स की ओर से शिविर में आए लगभग 3000 लोगों के बीच मास्क और बिस्कुट के पैकेट का वितरण किया गया। इस संदर्भ में आसनसोल चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सचिव शम्भूनाथ झा ने कहा सरकार की इस योजना से आम जनता को बहुत
फायदा होगा। ऐसे में चेंबर का भी कुछ दायित्व बनता है इसलिए इस कोरोना काल में भीड़ को देखते हुए हमलोगों ने कोरोना से बचाव के लिए मास्क वितरण किया है और लोगों से अनुरोध किया है कि मास्क अवश्य
पहने रहें। साथ ही चुंकि लोग सुबह से ही घर से निकले हैं इसलिए उनलोगों के लिए बिस्कुट के पैकेट की व्यवस्था की गई। नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने शिविर का दौरा किया और चेम्बर के सराहनीय कार्य के लिए सचिव झा को बधाई दी। पुलिस प्रशासन की तरफ से एसीपी सेंट्रल 1 मानबेंद्र दास ने शिविर का मुआयना किया । बंगाल पुलिस के जांबाज़ अफसर ने भी चेम्बर के दायित्वमुलक कार्यों की सराहना की।