नेताजी की जयंती पर हुआ स्वास्थ्य जांच व रक्तदान शिविर का आयोजन, डायलिसिस यूनिट ओर एनआईसीयू यूनिट का हुआ उदघाटन
आसनसोल । इस साल 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के अवसर पर आसनसोल के हिलभीउ अस्पताल में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। अस्पताल में सुबह से शुरू हुई नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, दोपहर तक चली। दोपहर में अस्पताल में बोन मेरो डेंसिटी, ब्लड ग्रुप, ब्लड शुगर, यूरिक एसिड, ऑक्सीजन सैचुरेशन, ब्लड प्रेशर टेस्ट और फिजियोथेरेपी शिविर का आयोजन किया गया। रविवार के इस कैंप में करीब 200 लोगों के टेस्ट करवाया। अंत में चिकित्सकों ने उन्हें आवश्यक सलाह दी। स्वास्थ्य शिविर में नि:शुल्क दवा भी दी गई। रक्तदान शिविर में 40 लोगों ने रक्तदान किया। इस संदर्भ में अस्पताल के प्रमुख एवं चिकित्सक डॉ. निर्झार माजी ने कहा कि नेताजी का जन्मदिन बंगालियों के लिए गौरव का दिन है। इसलिए नेताजी का जन्मदिन मनाया जा रहा है। इस अस्पताल में बीते वर्ष से कैंप शुरू हुआ है जहां पूरी तरह से नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाई जाती है। जिनको जरूरत है उन्हें भी दवा दी जाती है। इस मौके पर आईएनटिटीयूसी के जिलाध्यक्ष अभिजीत घटक शाम हिलभीउ अस्पताल पहुंचे। उन्होंने डॉ. निर्झार माजी ओर अस्पताल के अन्य कर्मियों की उपस्थिति में रिबन काटकर डायलिसिस यूनिट ओर एनआईसीयू यूनिट का उदघाटन किया। इसके साथ ही आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के पूर्व चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी उपस्थित थे। उन्होंने अस्पताल में नेताजी की जयंती पर स्वास्थ्य जांच शिविर और रक्तदान शिविर का आयोजन का स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ. पीएस गुप्ता, डॉ. प्रसून रॉय, डॉ. ललित रॉय, डॉ. रुद्रनील लाहिड़ी, रक्तदान आंदोलन के प्रणेता प्रबीर धर, डॉ. संजीत चटर्जी, पूर्व पार्षद बबीता दास, तृणमूल नेता पूर्णेन्दु चौधरी आदि भी मौजूद थे।