बोर्ड चलाने के विकल्प के तौर पर दुर्नीति मुक्त प्रशासन के लिए वामफ्रंट की बोर्ड बनाने की अपील
आसनसोल । निगम के 29 नम्बर वार्ड के वामफ्रंट के सीपीआई उम्मीदवार हेमंत मिश्रा ने रविवार को डोर टू डोर चुनाव प्रचार किया। इस मौके पर हेमंत मिश्रा ने आम जनता से अपील किया कि निगम बोर्ड चलाने के विकल्प के तौर पर दुर्नीति मुक्त प्रशासन के लिए वामफ्रंट की बोर्ड बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि 29 नंबर वार्ड की जनता का
आशीर्वाद मिला तो गारूई नदी की साफ-सफाई की लगातार की जाएगी। उन्होंने कहा कि युवाओं के रोजगार, गली-नली की साफ सफाई, स्ट्रीट लाइट, दुख सुख का सेवक की लड़ाई के लिए सेवक के रूप में उन्हें भारी बहुमत से विजयी बनाये। इस चुनाव प्रचार में गुरुजी डॉ. अरुण पाण्डेय, सपना घोस, झरना चौबे, उमा बाग, मोहम्मद मुजीब अंसारी, उत्तम मण्डल, देव दास राय मुख्य रूप से मौजूद थे।