भाजपा की ओर से किया गया वनभोज का आयोजन, हुई निगम चुनाव को लेकर रणनीति तैयार
आसनसोल । आसनसोल के विख्यात मां घाघरबुढ़ी मंदिर परिसर में भाजपा की ओर से वनभोज का आयोजन किया गया। इसके साथ ही यहां पर आने वाले नगर निगम चुनाव को लेकर रणनीति भी तैयार की गई। साथ ही संगठन को मजबूत करने पर भी चर्चा हुई। इस संदर्भ में भाजपा जिला कमेटी के सदस्य विवेकानंद भट्टाचार्य ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी यहां पर भाजपा की तरफ से वन भोज का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि ओबीसी के राष्ट्रीय कार्यकारी कमेटी सदस्य शंकर चौधरी के नेतृत्व में आयोजित इस वनभोज के दौरान
आने वाले नगर निगम चुनाव को लेकर चर्चा हुई। साथ ही संगठन की मजबूती पर भी विचार-विमर्श किया गया। विवेकानंद भट्टाचार्य ने विश्वास जताया कि आने वाले नगर निगम चुनाव में भाजपा को 102 सीटों में से कम से कम 70 से 80 सीटों पर जीत हासिल होगी और वह बोर्ड का गठन करेगी। विवेकानंद भट्टाचार्य ने कहा कि आज के बैठक के दौरान जिला भाजपा के कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ाने के लिए संगठन की मजबूती पर भी चर्चा की गई। इस मौके पर पश्चिम बर्दवान जिला भाजपा अध्यक्ष दिलीप दे, भाजपा प्रदेश कमेटी सदस्य कृष्णेन्दु मुखर्जी, सुभाषचंद्र गुहा, शंकर चौधरी, महेश सिंह, नीलू हाजरा, शिवराम वर्मा, शिवप्रसाद बर्मन, मधुसुदन दे, ओमनारायण प्रसाद, मुन्नी सिंह, सुजीत ठाकुर, टिंकू वर्मा, राहुल सिंह, सहित आसनसोल नगर निगम के की वार्डों के भाजपा प्रत्याशी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।