आसनसोल नगर निगम के 38 नंबर वार्ड में दर्जनों भाजपा समर्थकों ने थामा टीएमसी का दामन
1 min read
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम की 38 नंबर वार्ड अंतर्गत काली पहाड़ी इलाके में लगभग भाजपा के 60 समर्थक टीएमसी में शामिल हो गए। इस संदर्भ में टीएमसी वार्ड अध्यक्ष मनोज हाजरा ने बताया कि ममता बनर्जी के विकास कार्यों से प्रेरित होकर काली पहाड़ी इलाके के दर्जनों भाजपा समर्थकों ने टीएमसी का दामन थाम लिया। उन्होंने इन सभी समर्थकों का टीएमसी में स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह पहले भाजपा में थे

लेकिन धीरे-धीरे इनको इनकी गलती का एहसास हुआ। इनको समझ में आ गया कि अगर पूरे प्रदेश के साथ-साथ शिल्पांचल का कोई विकास कर सकता है तो वह है ममता बनर्जी। यही वजह है कि ममता बनर्जी के विकास के रथ पर सवार होने के लिए आज उन्होंने टीम का दामन थाम लिया। इस मौके पर टीएमसी प्रत्याशी मीना कुमारी हांसदा, साधीन जस, प्रमोद सिंह, बादल मिश्रा, गोविंद हांसदा सहित इस वार्ड के अन्य टीएमसी कार्यकर्ता मौजूद थे।






































